आज से शुरू हुई काँवड़ यात्रा, हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

गाजियाबाद में आज सुबह से काँवड़ यात्रा शुरू हो गई। काँवड़ यात्रियों पर आतंकी हमले के इनपुट के चलते यात्रा के दौरान एनएसजी के जवान और एटीएस की टीमें तैनात रहेंगी। हेलीकॉप्टर और 17 ड्रोन कैमरो से निगरानी की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 25 जुलाई को मेरठ जोन में हेलीकॉप्टर आएगा, जो निगरानी के साथ ही कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी करेगा। कांवड़ मार्ग पर हर पांच किलोमीटर के दायरे में यूपी-100 की पीवीआर खड़ी होगी। कांवड़ यात्रा मैनेजमेंट एप के माध्यम से संपूर्ण जानकारी मिलेगी। इस एप से शिवभक्त कांवड़ सेवा शिविर, एंबुलेंस, पुलिस थानो से लेकर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। अश्लील गानो पर पाबंदी होगी। सेवा शिविरों में रात को दस बजे तक ही बजा डीजे सकेंगे।
आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। इस बार कांवड़ यात्रा पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा और हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जाएगी। 17 ड्रोन कैमरा लगाए गए हैं। इससे अधिकारी हवाई सर्वेक्षण करके इंतजाम और सुरक्षा को परखेंगे। वे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा भी करेंगे। कांवड़ियों को सुगम सफर देने के लिए ‘कांवड़ मोबाइल’ एप्लीकेशन बनाई गई है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad