आईएमएस में इंडक्शन कार्यक्रम के तीसरे दिन विशेष सत्र आयोजित

आईएमएस गाज़ियाबाद में चल रहे पीजीडीएम पाठ्यक्रम के इंडक्शन कार्यक्रम में तीसरे दिन बुधवार को एक विशेष संत्र आयोजित किया गया। इस विशेष संत्र का उदघाटन मुख्य अतिथि अमिताभ राजन (आईएएस), चेयरमैन आरबीआई सर्विसेज र्बोड, भारत सरकार के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।

इस अवसर पर निदेषक प्रो. आलोक पाण्डेय ने अपने संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी दी तथा आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि अमिताभ राजन ने छात्रों को बताया कि पिछले दशक वैश्विक स्तर में आर्थिक एवं व्यापारिक जगत में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है, उन्होंने भविष्य में उत्पन्न होने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रंबधन शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला।

प्रमुख वाक्ता नवजीत गिल ने आने वाले समय में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी” के बढते उपयोग से मानव संसाधनों की वर्तमान स्थिति में मूलभूत परिर्वतन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षको ने उत्साह से भाग लिया।

 

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version