सोमवार, 8 जुलाई को गाज़ियाबाद महापौर आशा शर्मा ने शहर के नालों का निरीक्षण किया। जिसमें सेक्टर-23 स्थित एमएमजी अस्पताल के सामने, जीटी रोड, कविनगर क्षेत्र का मेन नाला, मेरठ रोड स्थित नाला और चिरंजीव विहार सेक्टर-2, 3 के नालों की सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह के नाले गंदगी से अटे मिले।
महापौर आशा शर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई व जल्द से जल्द नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि जब तक नालों की सफाई प्रमाणित नहीं होगी, तबतक किसी भी ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी स्वयं गंदे नालों के सफाई के कार्य की माॅनिटरिंग कर नालों को पूरी तरह साफ कराएँ, ताकि बरसात के दौरान इन नालों से गंदा पानी ओवरफ्लो न हो।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post