गाज़ियाबाद के वैशाली सेक्टर-7 की रामप्रस्थ ग्रीन में फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएस रामप्रस्था ग्रीन्स एवं ओएनजीसी ने मिलकर सोसाइटी में कंपोस्ट बिन लगाए। ओएनजीसी की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर के तहत रामप्रस्था ग्रीन्स फेडरेशन की 8 सोसायटियों में कंपोस्ट बिन लगाए गए। इसके साथ ही सोसायटी के घरों से निकले हुए दूध की थैली और पॉलिथीन बैग में जैविक खाद डालकर बच्चों द्वारा पौधों के बीज बोए गए। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, शिवपूजन यादव, सुनील राय, पर्यावरण मित्र विनीत वोहरा, फेडरेशन के अध्यक्ष गुलशन कुमार त्यागी, सुदेश कुमार राणा, आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post