जिले में जल्द खुलेंगे 22 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, तैयारी शुरू

घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने गाज़ियाबाद में बनने वाले 22 नए हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों की सूची शासन को सौंप दी है। यह सूची विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को सौंपी है। भोजपुर के 4 और मुरादनगर के 4 उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा रजापुर के 11 उपकेंद्र, लोनी क्षेत्र के करीब 3 उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र बनेंगे। इन उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस के रूप में विकसित करने की तैयारी भी विभाग ने शुरू कर दी है। प्रति उपकेंद्र पर सात लाख रुपए से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, फर्नीचर आदि का कार्य कराया जाएगा।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, एएनएम की तैनाती होगी। इसमें हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, ब्लड ग्रुप, पेशाब द्वारा गर्भ की जांच, एल्बुमिन व ग्लूकोज की जांच, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस, बलगम, टाइफाइड आदि की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version