वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम चमत्कार दिखने में कामयाब नहीं हो पाई। इस मैच में पाकिस्तान को 350 रन बनाकर बांग्लादेश को 39 रन पर आउट करना था, लेकिन पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाई।
हालाँकि टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अगले ही मैच में पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की और मेजबान इंग्लैंड को 14 रन से हरा दिया। इसके बाद तीसरे मैच में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया और पाकिस्तान व श्रीलंका को एक-एक अंक दे दिया गया। चौथे लीग मैच में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ और कंगारू टीम ने उसे 41 रन से हरा दिया। पांचवें मुकाबले में एक बार फिर से पाकिस्तान को भारत के हाथों 89 रन से हार झेलनी पड़ी। छठे मैच में दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान ने 49 रन से हरा दिया। सातवें मैच में पाकिस्तान को फिर जीत मिली और इस बार उसने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं आठवें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने शतकीय पारी खेली और 100 रन पर आउट हो गए। बाबर आजम ने भी 96 रन बनाए और अपने शतक से सिर्फ चार रन से चूक गए। इसके अलावा इमाद वसीम ने 43, जबकि मो. हफीज 27 रन बनाए। आधिकारिक तौर पर भी अब पाकिस्तान का सफर विश्व कप 2019 में खत्म हो गया।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post