CM योगी का फरमान- कांवड़ियों को डीजे-माइक पर प्रतिबंध नहीं, सिर्फ भजन बजाने की है अनुमति

उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई से निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और माइक बजाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक बैठक में कड़ा फरमान सुनाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान फिल्मी और अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजे और माइक पर कांवड़ यात्रियों को केवल भजन ही बजाने की अनुमति होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की लगातार साजिश रच रहे हैं, इनकी मंशा को कतई कामयाब नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई का दायरा अराजकता फैलाने वालों तक नहीं, बल्कि उनको संरक्षण देने वालों तक होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी कुंभ से सीख लें जब इतना बड़ा आयोजन इतनी सफलता से हो सकता है तो कांवड़ यात्रा का आयोजन भी इसी तरह किया जा सकता है। सीएम ने कहा कि इसके बाद छठ तक त्यौहारों का एक लम्बा सिलसिला चलने वाला है। बैठक के दौरान सीएम योगी ने आधिकारियों को कहा कि कांवड़ यात्रा में डीजे और माइक पर प्रतिबंध नहीं लगेगा, लेकिन डीजे पर सिर्फ भजन ही बजाए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा कि पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान प्रतिबंधित श्रेणी का कोई भी जानवर न कटने पाए।

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version