गाज़ियाबाद के नए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने लिया चार्ज

जनपद गाज़ियाबाद के नए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने मंगलवार (2 जुलाई) शाम को चार्ज लिया। उन्होंने देर रात चार्ज संभालने के बाद अधिकारियों के साथ मीटिंग की। साथ ही जिले के मुख्य समस्याओं के बारे में भी बातचीत की।

गाज़ियाबाद के पूर्व एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल के बाद नए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह इससे पहले मुजफ्फरनगर में एसएसपी के पद पर तैनात थे। सुधीर कुमार सिंह ने चार्ज सँभालते ही अधिकारीयों से जिले की बड़ी समस्याओं के बारे में पूछा। एसएसपी ने कहा कि जनपद पुलिस अपराधों और अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाएगी। अपराधों के नियंत्रण व आपराधिक घटनाओं के खुलासे पर जोर दिया जाएगा। कानून व्यवस्था सुदृढ कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा।
सुधीर कुमार सिंह 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, उनके बेटे भी 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सिंह मूल रूप से बिजनौर जनपद के नगीना के निवासी हैं। सुधीर कुमार सिंह इससे पहले बलरामपुर व अग्निशमन सेवा लखनऊ में एसपी रह चुके हैं। वे शामली, मेरठ, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, पीलीभीत में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version