राज्य स्तरीय सुपर-8 खो-खो प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गाज़ियाबाद की पुरुष टीम ने रजत व महिला वर्ग में टीम ने कांस्य पदक जीता। जिला खो-खो एसोसिएशन के सचिव रविद्र तोमर ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में गाज़ियाबाद की महिला व पुरुष टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबला प्रयागराज व गाज़ियाबाद के बीच खेला गया। इसमें नजदीकी मुकाबले में गाज़ियाबाद ने रजत पदक हासिल किया। महिला वर्ग में कांस्य पदक के लिए बलिया और गाज़ियाबाद के बीच मैच खेला गया, जिसमें गाज़ियाबाद टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।
मंगलवार गाज़ियाबाद पहुँचने पर दोनों टीम के खिलाड़ियों का महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी गदाधर बारीकी, टीम कोच आदित्य शर्मा, पवन शर्मा, मोनू कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad