अवैध पार्किंग रोकने में प्रशासन बेबस, चालकों के हौसले बुलंद

गाज़ियाबाद के बी एस रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मुखर्जी पार्क गोल चक्कर से जीटी रोड को जोड़ने वाली सड़क, सड़क से ज्यादा ट्रक पार्किंग नज़र आती है। कई बार जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्यमियों द्वारा यह मुद्दा उठाया गया है। वहीं कुछ ही दिन पहले मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग को यहाँ से ट्रकों को हटवाने का आदेश दिया। किन्तु विभागों द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही। जिसका लाभ उठाकर नगर निगम पार्किंग के पैसे वसूल कर रहा है।

बता दें कि, यहाँ रोड पर होने वाली ट्रकों की पार्किंग के चलते जहाँ यातायात बाधित होता है, वहीं दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। गाज़ियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के महासचिव अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त स्थान पर कुछ ट्रकें ऐसी हैं जो काफी समय से खराब होने के कारण पड़ी हुई है। जिससे सड़क पार्किंग का अड्डा नजर आता है। अतिक्रमण की समस्या का समाधान न हो पाने से क्षेत्र के उद्यमी बेबस हैं।

आसपास के लोगों का कहना है कि क्षेत्र की इकाइयों में काम करके शाम को जाने वाली महिला कर्मचारियों पर ट्रक चालक शराब के नशे में अश्लील फब्तियां कसते है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही न करके प्रशासन बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है।

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version