लोनी दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

लोनी गाज़ियाबाद रोड पर शनिवार (29 जून) को देर शाम हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को हत्या के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। मृतक के परिजनों ने कार में सवार आरोपी तीसरे साथी के खिलाफ लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 65 हजार रुपए नगद और मृतक दानिस का पर्स बरामद हुआ है।

लोनी सीओ राजकुमार पांडेय ने बताया कि लोनी गाज़ियाबाद रोड पर कार में मेरठ के रहने वाले दो युवकों जुनैद और दानिश के शव मिले थे। मृतक के परिजनों ने कार में सवार आरोपी तीसरे युवक आजिम पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी थी। रविवार सुबह पुलिस ने आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। मृतक दानिश के परिजनों ने बताया कि मेरठ में रहने वाले जुनैद और आजिम ने दिल्ली आने के लिए ट्रैवल्स से दानिश की कार बुक की थी। दिल्ली के एक इलाके से जुनैद और आजिम ने किसी व्यक्ति से करीब 60 हजार रुपये लिए थे। दोनों कार से वापस जा रहे थे। इस दौरान लोनी गाजियाबाद रोड पर दोनों का किसी बात पर झगड़ा हुआ। कार के पीछे आजिम ने जुनैद को गोली मार दी। गोली लगने के बाद दानिश ने विरोध किया और पुलिस को सूचना देने के लिए कहा तो, आजिम ने दानिश को भी गोली मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी के पास वारदात में इस्तेमाल किया गया एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 65 हजार रुपए नगद और मृतक दानिस का पर्स बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आजिम ने वारदात के बारे में अलग-अलग लोगों को अलग बाते बताई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। मेरठ पुलिस ने लोनी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी आजिम ने हत्या को अंजाम देने की बात कबुली है। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

 

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version