आज सुबह जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के केवासन इलाके में एक मिनी बस के खाई में गिरने से उसमें सवार 25 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किश्तवाड़ हेडक्वार्टर के पुलिस कंट्रोल रूप में तैनात एक अधिकारी ने बताया है कि अभी तक पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं मिली है लेकिन इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। बचाव दल अभियान के लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके है और राहत और बचाव का काम जारी है। किश्तवाड़ जहां यह हादसा हुआ है, जम्मू से करीब 230 किलोमीटर दूर है । यह हादसा सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर हुआ है।
एक स्थानीय नागरिक ने बताया है कि इस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हो गए है। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि मिनी बस का रजिस्ट्रेनशन नंबर JK 17/6787 है। हादसे के बाद स्थानीय लोग सबसे पहले मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। किश्तवाड़ के एसएसपी शाक्ति पाठक ने कहा कि मृतकों की सही गिनती नहीं बता सकते और कहा कि पुलिस का बचाव कार्य अभी जारी है।
वहीं शिमला में लोअर खलीनी इलाके में भी एक बस पहाड़ी से खाई में गिर गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमे दो छात्र हैं और एक बस ड्राइवर है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad