गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी में संतोष मेडिकल कॉलेज प्रताप विहार और प्रतीक ग्रैंड सिटी के टावर रिप्रेजेन्टेटिव के सहयोग से निवासियों के मुफ्त दंत चिकित्सा जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लोगों को डेंटल हेल्थ को लेकर जागरूक किया गया और निवासियों को आवश्यक जांच मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं।
संतोष मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डा पुनीत कुमार अपनी विशेषज्ञों को टीम के साथ उपस्थित रहे और 150 से अधिक निवासियों, कर्मचारियों, सुरक्षा स्टाफ एवं अन्य की स्वास्थ्य जांच की गई। कार्यक्रम के संयोजक सुधाकर यादव और ऋतुराज लखेरा ने बताया कि इस अवसर बच्चों को विशेष तौर पर सही तरीके से दांत ब्रश करने का तरीका समझाया गया और प्रोत्साहन के तौर पर सभी बच्चों को ब्रश और पेस्ट गिफ्ट किए गए।
इस अवसर पर प्रतीक निवासियों में, शिवमोहन तिवारी, जितेंद्र कुमार, बृजेश सक्सेना,सचिन यादव, नारायण सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, एके सिंह, वीके गुप्ता, अतुल सिन्हा, बृजेश भारद्वाज, हरपाल सिंह धनगर, प्रोफेसर रंधावा चौहान आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post