गाजियाबाद। साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा में मीट व्यापारी के घर आयकर विभाग की टीम पहुंची हैं। रेड के चलते व्यापारी के घर के बाहर अर्धसैनिक बल तैनात हैं।
इनकम टैक्स (IT) गांव पसौंडा में मीट व्यापारी यासीन के आवास पर सुबह से इनकम टैक्स की टीम छानबीन में जुटी है। घर के बाहर CRPF के जवान तैनात कर दिए गए हैं। यासीन के घर की तरफ किसी के भी आने-जाने पर मनाही है। IT टीम ने घर के सभी सदस्यों के फोन अपने कब्जे में लिए हुए हैं। सभी के नंबर फिलहाल स्विच ऑफ जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, अलीगढ़ में अलदुआ मीट फैक्ट्री के मालिक हाजी जहीर को यासीन मीट सप्लाई करता है। आज सुबह से हाजी जहीर के घर पर भी IT रेड चल रही है। हो सकता है कि जहीर के यहां छानबीन में यासीन से जुड़े कुछ दस्तावेज सामने आए हों, जिसके बाद IT की दूसरी टीम गाजियाबाद में पहुंची है। फिलहाल इनकम टैक्स के अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ भी बोलनेे से बच रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के प्रमुख मीट कारोबारी हाजी जहीर ने हाल ही में दुबई में कुछ प्रॉपर्टी खरीदी है। जिसके बाद वो आईटी के रडार पर आए हैं और ये कार्रवाई चल रही है। अब इससे गाजियाबाद के मीट सप्लायर यासीन का क्या कनेक्शन है, ये इनकम टैक्स के अधिकारिक बयान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
Discussion about this post