ओलंपियन सुशील कुमार को मिली अंतरिम जमानत, पिता के अंतिम संस्कार में होगा शामिल

दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को ओलंपिक रदक विजेता रेसलर सुशील कुमार को चार दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। सुशील कुमार जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। सुशील कुमार 2 जून 2021 से न्यायिक हिरासत में है।

अतिरिक्त सत्र जज शिवाजी आनंद ने कहा कि आरोपी के पिता का कल निधन हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार भी करना है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए आरोपी को मानवायी आधार पर छह मार्च से 9 मार्च तक केवल व्यक्तिगत मुचलके पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए। कोर्ट ने एक लाख रुपये की राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलक जमा करने को कहा है।

न्यायाधीश ने आगे कहा कि गवाहों के खतरे की धारणा को ध्यान में रखते हुए और कुमार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम से कम दो सुरक्षाकर्मियों को चौबीसों घंटे उनके साथ रहना होगा। अदालत ने कहा कि आवेदक की निगरानी और सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों या पुलिसकर्मियों की तैनाती का पूरा खर्च उसके परिवार के सदस्यों द्वारा वहन किया जाएगा। यह राशि जेल नियमों के अनुसार संबंधित जेल अधीक्षक के पास अग्रिम रूप से जमा करानी होगी। अदालत ने कहा कि आवेदक को निर्देश दिया जाता है कि वह अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद यानी 10 मार्च को संबंधित जेल अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण करे।

वहीं मामले में शिकायतकर्ता के वकील एडवोकेट नितिन एस. वशिष्ठ ने सुशील की याचिका का विरोध किया। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला गवाही के स्तर पर है और आरोपी से गवाह को खतरा है, ऐसे में उसे अंतरिम जमानत देना उचित नहीं होगा। अदालत ने सुशील को हिदायत दी कि वह अंतरिम जमानत अवधि के दौरान गवाहों को धमकी नहीं देंगे। साथ ही सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेंगे। आरोपी किसी अपराध में भी शामिल नहीं होंगे। अदालत ने कहा- यदि आरोपी शर्तों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसकी अंतरिम जमानत रद्द की जा सकती है।

मालूम हो कि सुशील कुमार उन 18 आरोपियों में से एक हैं, जिन पर मई 2021 में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक संपत्ति विवाद को लेकर जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ को पीटने का आरोप है, बाद में उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सागर की मौत की वजह उसके सिर में किसी भारी चीज से चोट लगने को बताया गया था। किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के डंडे से बहुत तेजी से मारे जाने की वजह से सागर के सिर में गंभीर चोट आई थी, इसी वजह से उसका सिर भी फट गया था, वहां से काफी मात्रा में खून बह गया, जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी हालत काफी खराब हो गई थी। बाद में उसकी मौत भी हो गई। फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

Exit mobile version