धोनी, तेंदुलकर, बच्चन के नाम पर 50 लाख की ठगी, दिल्ली पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश

प्रतीकात्मक चित्र

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बड़े सेलेब्रिटीज़ की डिटेल इस्तेमाल करके बैंक, क्रेडिट कार्ड से लोन लेते थे। आरोपी अब तक 50 लाख रुपए का फ्रॉड कर चुके है। जांच में सामने आया कि ये 20 बड़े सेलेब्रिटीज़ की डिटेल्स इस्तेमाल की गयी हैं।

शहदरा के डीसीपी, रोहित मीणा ने बताया कि गैंग सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट, महेंद्र सिंह धोनी, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, हिमेश रेशमिया, सुनील शेट्टी, ऐश्वर्या राय समेत तकरीबन 20 से ज्यादा हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी के नाम पर बैंक से पचास लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है। बैंक से फ्रॉड करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गैंग के सदस्य बॉलीवुड हस्तियों के फर्जी पैनकार्ड का इस्तेमाल कर बैंकों को चूना लगाते थे। पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्यों ने बॉलीवुड हस्तियों के साथ ही क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम से भी फर्जी पैन कार्ड बनाया और बैंक से फ्रॉड करने के मामले में उसे इस्तेमाल किया।

फर्जी पैन कार्ड बनाकर करते हैं फ्रॉड
शाहदरा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गैंग के सदस्य मशहूर बॉलीवुड और क्रिकेट हस्तियों के फर्जी पैन कार्ड बनाते थे और इस पैन कार्ड का इस्तेमाल कर वो बैंकों से अब तक लगभग पचास लाख की ठगी कर चुके थे। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया गया है।

Exit mobile version