अतीक अहमद की पत्‍नी ने सीएम योगी को लिखी चिट्टी, प्रयागराज शूटआउट की CBI जांच की मांग

अतीक अहमद

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच के लिए अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। सीएम पोर्टल पर भी पत्र भेजा गया है। शाइस्ता ने पत्र में कहा है कि उनके परिवार का उमेश पाल हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ के नाम लिखे इस खत को शाइस्ता परवीन की ओर से सीएम के पोर्टल पर भी पत्र डाला गया है। इसमें शाइस्ता ने लिखा है कि इस हत्याकांड से उनके परिवार का कुछ लेना देना नहीं है। उच्चस्तरीय जांच कराएं तो सब साफ हो जाएगा। अतीक अहमद के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ ने बताया कि शाइस्ता परवीन की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उनके दो बेटों को पुलिस कई दिन से उठाए है। उनकी जान को खतरा है।

शाइस्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस एनकाउंटर की साजिश रच रही है। उनके पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की पुलिस हत्या कर सकती है। शाइस्ता ने कहा कि वह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अदालत जाएंगीं। प्रयागराज से बसपा की मेयर प्रत्याशी शाइस्ता परवीन ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच का ऐलान करे ताकि सच्चाई सामने आ सके।

गौरलतब है बसपा के विधायक रहे राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई पर लगा था। दोनों इस समय अलग अलग जेलों में बंद हैं। राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह उमेश पाल लगातार अतीक अहमद के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए थे। उन्होंने अतीक पर धमकाने और अगवा करने का भी आरोप लगाया था। इसे लेकर उमेश पाल को सुरक्षा के लिए दो गनर भी दिए गए थे लेकिन बीते शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड की सुनवाई के बाद घर लौटते समय उमेश पाल के ऊपर आधा दर्जन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें उमेश पाल समेत उनका एक गनर मारा गया और एक गनर घायल हो गया था। पुलिस ने हत्याकांड में अतीक, अशरफ के साथ ही उनकी पत्नी शाइस्ता और बेटों को भी नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की है।

Exit mobile version