श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट ने लगाया निशुल्क कैंसर जांच शिविर

नोएडा/गाजियाबाद। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। इसके प्रति सतर्कता जरूरी है, ऐसे में गाजियाबाद के श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर और संकल्प संस्था द्वारा निःशुल्क कैंसर और स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

गौतमबुद्धनगर के सादोपुर में प्राथमिक स्कूल में आयोजित इस शिविर में शहर व आसपास के क्षेत्रों से करीब 150 मरीजों ने अपनी जांच करवाई। जिसमे तीन की रिपोर्ट संदिग्ध है। डॉ. ललिता सिंघल ने बताया कि जांच में जितने भी संदेही मिले हैं उनका लैब में टैस्ट कराने के लिए स्लाइड बनाकर ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि ओरल कैंसल, लीवर कैंसर और अन्य में शुरूआती लक्षण सामान्य होते हैं। जब कैंसर अंतिम स्टेज पर आता है, तब मरीज को जानकारी मिलती है। इसलिए मरीज को किसी भी सामान्य बीमारी को नजरदांज नहीं करना चाहिए। समय-समय पर शारीरिक जांच जरूरी है। वर्तमान में प्रदूषण, खराब पोषण, अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण ही बीमारियां बढ़ रही हैं।

कैंसर चैरिटेबल सोसायटी के चेयरमैन के.के. भटनागर ने बताया कि कैंसर चैरिटेबल सोसायटी के चेयरमैन के.के. भटनागर ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह अस्पताल कैंसर मरीजों के लिए समर्पित है। अस्पताल द्वारा निःशुल्क कैंसर जाँच शिविरों का आयोजन एवं प्रत्येक रविवार को निःशुल्क ओपीडी की व्यवस्था सराहनीय है। हम आह्वान करते हैं कि इन शिविरों में अधिक से अधिक लोग पहुँच कर अपनी जाँच कराएँ।

कैंसर चैरिटेबल सोसायटी के महासचिव अनिल गुप्ता ने नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया। उन्होंने बताया कि श्री जगन्नाथ चौरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा समय-समय पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है। लोगों को इस शिविर का लाभ लेना चाहिए।

अनिल गुप्ता ने बताया कि 7 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में फैले श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर में करीब 150 लोगों का स्टाफ तैनात हैं। जहाँ निम्न आय वर्ग के मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों के मुकाबले करीब 25 से 40 प्रतिशत तक कम दरों पर होता है। अस्पताल में ओपीडी, कैंसर सर्जरी, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, मैमोग्राफी, पैथोलॉजी लैब, डिजिटल एक्स-रे, 24 घंटे भर्ती, 24 घण्टे फार्मेसी तथा एम्बुलेंस आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इस दौरान डॉ. महिमा, डॉ. अमरदीप, मनजीत झा, गौरव, सोनू, अंशू, प्रियंका, सौम्या, भूपेन्द्र नागर, रोहित मत्ते, जगवीर शर्मा, कविता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version