ट्विटर का सर्वर डाउन, फेसबुक-इंस्टा-यूट्यूब पर भी हुई परेशानी

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर डाउन हो गया है। बुधवार (8 फरवरी 2023) रात से ही ट्विटर यूजर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स को ट्वीट करने पर मैसेज मिल रहा है कि आप डेली लिमिट पार कर चुके हैं। इसके अलावा कई यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर को लेकर भी शिकायत की है। कुछ यूजर्स ने यूट्यूब में भी परेशानी आने की बात कही है। हालांकि, अब धीरे-धीरे यह परेशानी ठीक की जा रही है।

धवार की रात को ट्विटर यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसमें ट्वीट करने, डायरेक्ट मैसेज भेजने या प्लेटफॉर्म पर नए अकाउंट्स को फॉलो करने में असमर्थता शामिल है। नए ट्वीट पोस्ट करने का प्रयास करने वाले कुछ उपयोगकर्ताओं को एक पॉप-अप मिला, जिसमें लिखा था, “आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा पार कर चुके हैं।” अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं को एक पॉप-अप प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था, “हमें खेद है, हम आपका ट्वीट भेजने में सक्षम नहीं थे।” ट्विटर उपयोगकर्ता जो माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अन्य खातों को फॉलो करने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें एक संदेश मिला, जिसमें कहा गया था, “सीमा पूरी हो गई है। आप इस समय अधिक लोगों को फॉलो करने में असमर्थ हैं।”

इसके बाद ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट किया, “हो सकता है कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम न कर रहा हो। परेशानी के लिए खेद है। हम जागरूक हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।”

Elon Musk की कंपनी ने शुरू की सब्सक्रिप्शन सर्विस
ट्विटर के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम भी दुनियाभर में हजारों यूजर्स के लिए डाउन हैं। यूएस में उपयोगकर्ताओं से अधिकतम आउटेज की सूचना मिली थी। यूजर्स को यह दिक्कत ऐसे वक्त पर आई है जब एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की है। इसके तहत सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स 4000 अक्षरों तक के ट्वीट कर सकते हैं।

इससे पहले ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को कहा था कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को ‘यह ट्वीट अनुपलब्ध है’ दिखाने वाले बग को ठीक कर दिया है। दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट किया था, “हम फीड में ज्यादा से ज्यादा ट्वीट्स पर यह ट्वीट अनुपलब्ध है देख रहे हैं लेकिन जब उस पर क्लिक करते हैं तो ट्वीट दिखाई देता है।” जिस पर मस्क ने जवाब दिया था कि हमें लगता है कि हमने आज इस बग को ठीक कर दिया है।

Exit mobile version