नोएडा की सड़कों पर स्कॉर्पियो से स्टंटबाजी, गाड़ी सीज, 25000 का जुर्माना भी लगा

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में इन दिनों स्टंटबाजों ने अपने खतरनाक करतबों से आतंक मचा रखा है। इनके खतरनाक कारनामे दिखाते हैं कि इन्हें न पुलिस का डर है न लोगों या अपने जान की चिंता। ऐसा ही स्कॉर्पियो कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दो दिन से वायरल हो हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 25000 का जुर्माना भी लगाया है। गाड़ी सीज भी की है। गाड़ी चला रहे व्यक्ति का लाइसेंस भी निरस्त किया है और गाड़ी के नंबर को भी निरस्त किया जा रहा है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काले रंग की स्कॉर्पियो है जो नोएडा के दलित प्रेरणास्थल के आसपास तेजी से चल रही है। यह कार कभी दाएं चल रही है तो तेजी से बाईं ओर चली जा रही है। फिर कभी-कभी यह धुआं निकालने के लिए अचानक ब्रेक मार रही है। चालक इतनी बेपरवाही से कार चला रहा है कि जरा सी लापरवाही के बाद कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस कार के शीशे भी पूरे काले हैं जिससे अंदर कुछ नहीं दिख रहा है। इस कार के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं है।

स्कॉर्पियो गाड़ी को लापरवाही और तेजी से चलाते हुए वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने कार्रवाई के लिए तत्काल टीम का गठन किया और आईटीएमएस के माध्यम से गाड़ी के फोटो और वीडियो प्राप्त किए गए। जिसके बाद घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 11 सीसी 8700 को सीज किया गया है।

पुलिस ने किया 25 हजार रुपए का चालान
गाड़ी चालक के ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 11 सीसी 8700 की आरसी के निरस्तीकरण की रिपोर्ट सम्बन्धित आरटीओं को प्रेषित की जा रही है। गाड़ी का 25,500 रुपए का चालान किया गया है। वाहन चलाते समय गाड़ी में मौजूद उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत निरोधात्क कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय में प्रेषित किया गया है। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के थाना कौशांबी के बुहापुर में रहने वाला अंशुल अपने किसी रिश्तेदार की स्कार्पियो गाडी से अपने दो अन्य साथी तुषार और हिमांशु के साथ नोएडा में स्टंटबाजी कर रहा था।

बोनट पर बैठकर स्टंट करने वाले दो गिरफ्तार, 27500 का चालान
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करने वाले युवक और चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यातायात पुलिस ने कार चालक का 27,500 का चालान किया है। जबकि नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गुलावली गांव निवासी विपिन चेची और अल्फा-2 निवासी निशांत भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार के बोनट पर बैठकर के युवक का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आरोपियों पर शांति भंग करने की कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version