गणतंत्र दिवस पर मदरसे पर फहराया इस्लामिक झंडा, एफआईआर के निर्देश

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी के हैदरगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद गांव में स्थित एक भवन पर इस्लामिक झंडा फहरा दिया गया। बाकायदा झंडा फहराने के बाद मिष्ठान का वितरण बच्चों में किया। ग्रामीणों के अनुसार भवन में मदरसा संचालित किया जाता है।

गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर गांव में एक भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इस्लामिक झंडा फहरा दिया गया है। आनन-फानन सुबेहा के इंस्पेक्टर संजीत कुमार सोनकर पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर में तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी हैदरगढ़ सीओ जेएन अस्थाना और एलआईयू की टीम भी पहुंची। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जबकि आयोजन करने वाले की तलाश चल रही है।

सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि, जहां झंडा फहराने की बात हो रही है वह मदरसा नहीं है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। निर्देश दिए हैं, कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version