गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए सीएम चंद्रशेखर राव

हैदराबाद। गणतंत्र दिवस के मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने हैदराबाद स्थित राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। हैरानी की बात है कि इस कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव शामिल नहीं हुए।

देश में यह परंपरा है कि 26 जनवरी को राष्ट्रपति दिल्ली में और राज्यों में राज्यपाल सभी कार्यक्रमों का संचालन करते हैं। इस कार्यक्रम में दिल्ली में प्रधानमंत्री तो राज्यों में वहां के मुख्यमंत्री अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। मुख्यमंत्री आमतौर पर अपना झंडारोहण का समय आगे-पीछे रखते हैं और राज्यपाल के कार्यक्रम में जरूर शामिल होते हैं। शाम को होने वाले एट होम में भी सीएम को रहना पड़ता है। लेकिन तेलंगाना में जहां एक तरफ राजभवन में तिरंगा फहराया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ सीएम के. चंद्रशेखर राव सिकंदराबाद में विरुला सैनिक स्मारक मैदान के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।

तेलंगाना सरकार और राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन के बीच इन दिनों तनातनी चल रही है। इसी के चलते गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल द्वारा पढ़े जाने वाले भाषण को भी सरकार द्वारा नहीं भेजा गया है। साथ ही बजट सत्र से पहले राज्यपाल के विधानसभा के दोनों सदनो को संबोधित करने की परंपरा रही है लेकिन इस बार राज्यपाल सदनों को संबोधित नहीं करेंगी।

हालाँकि तमिलनाडु में जहां राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री स्टालिन में नहीं पट रही है, वहां कार्यक्रम में स्टालिन मौजूद थे। केरल में भी राज्यपाल के प्रोग्राम में सीएम शामिल हुए। बंगाल में सीएम ममता बनर्जी का तत्कालीन गवर्नर जगदीप धनखड़ से छत्तीस का आंकड़ा रहा है लेकिन ममता परंपरा का निर्वाह करती थीं।

Exit mobile version