भीख का कटोरा लेकर दुनिया भर में घूम रहे हैं शहबाज शरीफ: इमरान खान

इमरान खान

इस्लामाबाद। बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान में सियासी खींचतान ने देश की हालत और पतली कर दी है। अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भीख का कटोरा लेकर विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं लेकिन उनमें से कोई भी उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है।

इमरान ने एक चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा, शहबाज भारत से बातचीत के लिए भी भीख मांग रहे हैं, लेकिन भारत उनसे पहले आतंकवाद को खत्म करने के लिए कह रहा है। इमरान ने कहा कि उन्हें 100 प्रतिशत यकीन है कि शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और आइएसआइ काउंटर इंटेलिजेंस विंग के प्रमुख मेजर-जनरल फैसल नसीर ने उनकी हत्या की साजिश रची थी। इमरान को पिछले साल तीन नवंबर को पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में पार्टी की रैली के दौरान गोलियां लगी थीं।

छह महीनों में किया 1.2 अरब अमरीकी डालर की कारों का आयात
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक संकट और लगातार कम होते विदेशी मुद्रा भंडार के बावजूद पाकिस्तान ने पिछले छह महीनों के दौरान लग्जरी कारों, हाई-एंड इलेक्टि्रक वाहनों के आयात पर 1.2 अरब डालर खर्च किए। इमरान खान ने शनिवार को निजी आवास परियोजना में शौकत खानम मेमोरियल ट्रस्ट (एसकेएमटी) का फंड खर्च करने की बात को स्वीकार किया, द न्यूज इंटरनेशनल ने स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई के दौरान इमरान खान लाहौर में अपने आवास से वर्चुअली अदालत में पेश हुए।

गौरतलब है कि शहबाज ने हाल ही में भारत से वार्ता की इच्छा जताई थी, लेकिन भारत ने कहा था कि वह हमेशा पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी जैसा संबंध चाहता है, लेकिन ऐसे संबंधों के लिए आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल होना चाहिए। उन्होंने सेना को पिछली गलतियों से सीखने और राजनीति से दूर रहने को कहा।

Exit mobile version