अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों को हनीट्रैप में फंसाने वाली इमराना पति संग गिरफ्तार

सहारनपुर। यूपी की सहारनपुर जनपद पुलिस ने हनी ट्रेप करने वाली महिला को महिला और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक डॉक्टर की शिकायत पर महिला की गिरफ्तारी की गई है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रफत उर्फ इमराना पत्नी सुलेमान निवासी मोहल्ला इस्लामनगर थाना स्योहरा जनपद बिजनौर हाल निवासी मोहल्ला अमन विहार के खिलाफ राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि इमराना मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आई थी और चिकित्सक से दोस्ती कर ली। इसके बाद दोनों की अक्सर फोन पर बाते होने लगी और एक दिन इमराना ने डॉक्टर के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया। डॉक्टर भी उसके झांसे में आ गया। इमराना और डॉक्टर के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी।

डॉक्टर के साथ महिला ने कमरे में किया घिनौना कांड
इमराना ने डॉक्टर को अकेले मिलने बुलाया। इमराना के प्यार में अंधा हो चुका डॉक्टर उससे मिलने पहुँचा। जहां इमराना डॉक्टर को अपने साथ कमरे में ले गई। जैसे ही दोनों हम बिस्तर होने वाले थे। तभी इमराना के बाकी साथी वहां पहुंच गए और उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद इमराना के साथ मिलकर डॉक्टर को ब्लैकमेल करने लगें। इमराना और उसके पति सहित अन्य दोनों लोग डॉक्टर को धमकी देने लगे कि अगर उसने 25 हजार रुपये उन्हें नही दिए तो डॉक्टर का वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। जिसके बाद डॉक्टर को लेकर तीनों लोग एटीएम पर पहुँचे और पैसा निकलवाकर डॉक्टर को भेज दिया। वही इसके बाद लागातार डॉक्टर को ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड की जाने लगी। जिससे परेशान होकर डॉक्टर ने इसकी शिकायत दर्ज करा दी।

पहले भी कई लोग हो चुके महिला का शिकार
वही पुलिसाधिकारी के मुताबिक डॉक्टर की शिकायत के आधार पर महिला और उसके पति सुलेमान को अरेस्ट कर लिया गया हैं। इससे पहले भी महिला कई लोगों से ठगी कर चुकी हैं। वही रेप का मुकदमा दर्ज कर फैसले के नाम पर रुपये हड़प चुकी हैं। फिलहाल इनके पास से एक सेंट्रो कार व 16500 रुपये नकद बरामद किया गया हैं। जबकि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही हैं।

एसपी सिटी के मुताबिक कोतवाली मंडी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को भी इमराना ने फंसा लिया था। युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर एक लाख 25 हजार रुपये वसूले थे। इसके अलावा अन्य दो युवकों को भी इमराना हनीट्रैप के मामले में फंसा चुकी है।

Exit mobile version