न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने की इस्तीफा देने की घोषणा

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। वह 7 फरवरी तक प्रधानमंत्री पद पर रहेंगी और इसके बाद इस्तीफा दे देंगी।

प्रधानमंत्री अर्डर्न का चौंकाने वाला फैसला साढ़े पांच साल के कार्यकाल के बाद आया है, जब उन्होंने कोरोनोवायरस महामारी के माध्यम से न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया था। पीएम अर्डर्न ने कहा कि वह जानती हैं कि प्रधानमंत्री के लिए क्या चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका मानना​​ है कि अब उनमें न्याय करने के लिए ऊर्जा नहीं है। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने बहुत कुछ हासिल किया है और वह नीचे नहीं खड़ी हो रही हैं क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं था कि लेबर अगला चुनाव जीत सकती है, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें लगा कि यह हो सकता है।

जैसिंडा बोलीं कि मैं इसलिए नहीं जा रही कि मुझे लगता है हम अगला इलेक्शन नहीं जीत सकते। मैं इसलिए जा रही हूं क्योंकि मुझे भरोसा है, हम जीत सकते हैं और हम जीतेंगे। मेरा इस्तीफा 7 फरवरी के बाद लागू हो जाएगा। इस्तीफे के पीछे कोई सीक्रेट नहीं है। मैं भी इंसान हूं। मैं जितना कर सकती थी, उतना किया। जितने समय तक कर सकती थी, किया। और अब वक्त आ गया है कि मैं इस्तीफा दे दूं।”

2021 में दुनिया की सबसे महान नेता का खिताब मिला
मई 2021 में फॉर्च्यून मैगजीन ने प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न को दुनिया के सबसे महान नेताओं की लिस्ट में पहली रैंक दी थी। यह खिताब उनको कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में, क्राइस्ट चर्च घटना का संज्ञान लेने में और वाइट आइलैंड में ज्वालामुखी फटने की घटना में उनके काम के लिए मिला था।

Exit mobile version