उत्तर भारत में ठंड का कहर, 290 कैंसल, देरी से चल रही 38 ट्रेनें

File Photo

नई दिल्ली। उत्तर भारत इन दिनों सर्दी के मारे कांप रहा है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे उत्तर भारत के तमाम राज्य में कोहरे और ठंड का जबरदस्त सितम जारी है। राजधानी दिल्ली में लगातार 4 दिनों से पारा 3 डिग्री तक लुढ़क रहा है। मौसम की मार का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है। 290 ट्रेनें कैंसल हो गई हैं और 38 ट्रेन देरी से चल रही हैं। 

उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस और हैदरबाद डेक्कन नामपल्ली – नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 1:30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं।

वहीं दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल, विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस और डॉ. अंबेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 3:30 घंटे की देरी से चल रही हैं।

ये ट्रेनें हुई कैंसल
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, देवेल्ली से मुजफ्फरपुर, कोयंबटूर से पटेलनगर, वरधा से बलहारसन जाने वाली, अमरावती से वर्धा आने-जाने वाली, पठानकोट से ज्वालामुखी और जोगिंदर नगर जाने और आने वाली, धुरी से बठिंडा आने-जाने वाली, लखनऊ से वीरंगना एक्सप्रेस समेत 290 ट्रेनें कैंसल हो गई हैं।

Exit mobile version