पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसका बेटा गिरफ्तार, 7 महीने से फरार था मीट कारोबारी

मेरठ। बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी को मेरठ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। याकूब के साथ उनके बेटे इमरान को भी गिरफ्तार किया है। पिता-पुत्र दिल्ली के चांदनी चौक में अपने रिश्तेदार के यहां पर छुपे थे। पूर्व मंत्री कुरैशी पिछले 7 महीने से फरार चल रहे थे। उन पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज हुआ था। बाप, बेटा दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम पुलिस ने घोषित किया था। याकूब के एक बेटे फिरोज उर्फ भूरा को पुलिस ने पिछले दिनों गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था।

31 मार्च 2022 को हापुड रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में पुलिस ने छापा मारा था। जहां पर अवैध तरीके से मीट पैकिंग का काम चल रहा था। पुलिस ने याकूब कुरैशी उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान व फिरोज के खिलाफ सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके परिवार सहित 7 लोगों पर गैंगस्टर की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। आरोपी याकूब का बेटा फिरोज कोर्ट में सरेंडर होकर 1 महीने पहले जेल चला गया, जबकि पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।

याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान पर आईजी मेरठ रेंज में 50-50 हजार का इनाम कर दिया था, दोनों की तलाश में मेरठ पुलिस के साथ एसटीएफ भी लग गई थी। सटीक लोकेशन मिलने पर मेरठ की एसओजी टीम ने आरोपी पिता-पुत्र को शुक्रवार देर रात दिल्ली के चांदनी चौक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पिता-पुत्र एक अपने रिश्तेदार के घर पर ही ठहरे हुए थे।

याकूब कुरैशी का विवादों से रहा है गहरा नाता
उत्तर प्रदेश की राजनीति में याकूब कुरैशी का विवादों से गहरा नाता रहा है। याकून कुरैशी का नाम सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी। उस समय भी इस नेता ने कई बार विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं। साल 2006 में एक विवादित कार्टून से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कहते हुए हाजी याकूब कुरैशी ने मेरठ में यह घोषणा की थी।

Exit mobile version