ट्विटर में सबसे बड़ी हैकिंग, 20 करोड़ यूजर्स के ईमेल एड्रेस लीक

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के यूजर्स का डेटा खतरे में है। हैकर्स ने करोड़ों यूजर्स का डेटा सार्वजनिक कर दिया है। जानकार इसे अब के बड़े लीक्स में से एक बता रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर सोशल मीडिया कंपनी ने अब तक कुछ नहीं कहा है।

इज़राइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक अलोन गैल ने लिंक्डइन पर लिखा, “दुर्भाग्य से बहुत बड़ी हैकिंग हुई है। इससे टार्गेट फ़िशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने इसे “यह अब तक के सबसे बड़े डेटज्ञ लीक में से एक है।” इस बीच, ट्विटर ने हैक का दावा करने वाली रिपोर्ट प्रकाशित होने के दो सप्ताह बाद भी इस मामले में कोई टिप्पणी जारी नहीं की है। गैल ने 24 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। माना जाता है कि ट्विटर ने इस मामले में एक अपारदर्शी दृष्टिकोण अपनाया है। क्योंकि इस रिपोर्ट पर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन पॉन्ड ने कई ट्विटर यूजर्स को ईमेल नोटिफिकेशन भेजा। इन सभी के ईमेल एड्रेस लीक हुए हैं। इसके स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है- आपका ईमेल एड्रेस एक्सपोज हुआ है। हम आपको इसे सॉल्व करने की सलाह देते हैं।

पिछले हफ्ते ही जारी हुई थी चेतावनी
हडसन रॉक ने पिछले हफ्ते एक चेतावनी जारी कर कहा था कि आयरलैंड के एक हैकर के पास 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस और फोन नंबर हैं। इसके लिए हैकर ने 1 करोड़ 63 लाख की रकम मांगी थी। जिन लोगों का डेटा हैक हुआ था उसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, गूगल के CEO सुंदर पिचई और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे कई हाई-प्रोफाइल लोगों के अकाउंट्स भी शामिल हैं। इसके बाद ट्विटर ने जांच शुरू की थी।

हैकर्स का कोई सुराग नहीं
हैव आई बीन पॉन्ड के फाउंडर ट्रॉय हंट ने बताया कि यह साइबर सिक्योरिटी अटैक किसने किया है, फिलहाल उसकी पहचान या जगह का कोई सुराग नहीं है। मुमकिन है कि एलन मस्क के टेकओवर से पहले ही हैकिंग हो चुकी हो। ट्विटर पर पहले भी ऐसे कई डेटा ब्रीच हो चुके हैं, जिसे कंपनी हमेशा छोटे सिक्योरिटी इशू कहकर रफा-दफा कर देती है।

Exit mobile version