जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, CRPF के 1800 जवान रवाना

File Photo

श्रीनगर। जम्मू में आतंकी हमले के बाद केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सीआरपीएफ के 18 सौ जवानों को जम्मू कश्मीर भेजा गया है। रविवार और सोमवार के बीच ही राजौरी में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली से जम्मू कश्मीर सीआरपीएफ के जवान भेजे गए हैं और इन सबकी तैनाती पुंछ और राजौरी में होगी। राजौरी में आतंकवादी हमले में 6 लोगों की मौत के बाद सरकार ने फैसला लिया है कि क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने के लिए अतिरिक्त 1,800 सैनिकों को बड़े पैमाने पर पुंछ और राजौरी जिलों में तैनात किया जाएगा। आतंकी घटनाओं से इलाके में तनाव बना हुआ है जिले में बड़े स्तर पर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर चुके हैं। साथ ही प्रशासन पर लोगों की सुरक्षा में असफल होने के आरोप लगा रहे हैं।

आतंकियों ने की थी 6 लोगों की हत्या
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दो आतंकवादी हमलों में दो बच्चों सहित अल्पसंख्यक समुदाय के छह लोग मारे गए थे और 11 अन्य घायल हो गए थे। इन हमलों के मद्देनजर यह घटनाक्रम सामने आया है। डांगरी गांव में एक के घर के निकट सोमवार को एक आईईडी विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने सोमवार को धनगरी का दौरा किया और मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी दी और हमलों में घायल हुए 15 लोगों को 1-1 लाख रुपये दिए।

तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल छोड़कर फरार
जिले के ढांगरी गांव में आतंकी वारदात के बाद जारी तलाशी अभियान के बीच बुधवार देर शाम जम्मू-पुंछ हाईवे पर ठालका गांव में पुलिस नाके पर तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इनके पास बड़े-बड़े बैग थे। पुलिस के जवान जब तक उन्हें पकड़ते, ये लोग भाग निकले। इसके बाद सेना व पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर कर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। इस बीच, राजौरी पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि संदिग्ध लोगों के पास कोई हथियार नहीं है। लोग अफवाह पर यकीन न करें।

बाइक सवारों को पकड़ने के लिए शोर मचाया
जानकारी के अनुसार, बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध राजौरी की तरफ से नौशहरा जा रहे थे। इनके पीछे कार में सवार दो लोग भी कहीं जा रहे थे, उन्हें शक हुआ और आगे पुलिस नाके पर पहुंचते ही उन्होंने बाइक सवारों को पकड़ने के लिए शोर मचाया। इसपर बाइक को सड़क के बीचों बीच छोड़कर तीनों संदिग्ध नाला पार कर जंगल की तरफ भाग निकले, जिनकी तलाश की जा रही है। ढांगरी हत्याकांड के बाद इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

Exit mobile version