फैक्ट चेक: 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएंगे BSNL सिम कार्ड?

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक नोटिस का स्कीनशॉर्ट तेजी से वायरल है, जिसमें दावा बीएसएनएल के सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर ब्लॉक हो जाएंगे। वायरल पोस्ट को लेकर पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया और यूजर्स इसकी हकीकत बताई है।

PIB Fact Check ने बताया, “लोगों को बीएसएनएल से यह दावा करने वाले नोटिस प्राप्त हुए हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ग्राहक का ट्राई ने केवाईसी निलंबित कर दिया है। सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर ब्लॉक हो जाएंगे। ये दावा पूरी तरह से फर्जी है। बीएसएनएल कभी भी ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजता है।” इसी के यूजर्स को सावधान करते हुए पीआईबी ने कहा कि अपना व्यक्तिगत और बैंक विवरण कभी भी किसी के साथ साझा न करें।

नोटिस निकला फर्जी
ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी ने इस दावे का खंडन किया है। बता दें कि इंटरनेट के मौजूदा वक्त में लोगों को गुमराह करके उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम किया जा रहा है। इसी के साथ गलत जानकारी भी जमकर परोसी जा रही है।

Exit mobile version