राहुल गांधी से बातचीत करने वालों से IB कर रही पूछताछ: कांग्रेस

File Photo

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण पूरा हो गया है। इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।

कांग्रेस के संचार प्रभारी और महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि, आईबी ऐसे कई लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ बातचीत की थी। जासूस हर तरह के सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें सौंपे गए ज्ञापन की कॉपीज़ भी चाहते हैं। यात्रा के बारे में कुछ भी गोपनीय नहीं है लेकिन स्पष्ट रूप से मोदी और शाह घबराए हुए हैं!

वहीं कांग्रेस के संचार सचिव वैभव वालिया ने ट्वीट में कहा, 23 दिसंबर की सुबह कुछ अनाधिकृत लोग हमारे एक कंटेनर में घुसे और उसमें से निकलते हुए पकड़े गए। मैंने भारत यात्रियों की ओर से सोहना सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही उन्होंने थाने में दर्ज कराई हुई शिकायत की कॉपी भी शेयर की है। हालांकि उसमें उन्होंने IB के अधिकारियों का जिक्र नहीं किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे कुछ लोग भारत जोड़ो यात्रा की एक यात्री के कंटेनर के पास आए थे। पहले उन्होंने कंटेनर का दरवाजा खटखटाया इसके बाद उन्होंने कंटेनर के अंदर घुसने की कोशिश की। दरवाजा बंद होने के चलते वह उसनें घुस नहीं सके।

ब्रेक के बाद अगले साल शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा
तमिलनाडु से राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नए साल में 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है जिसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है।यूपी में इस यात्रा को बड़ा स्तर पर दिखाने के लिए कांग्रेस ने खास रणनीति तैयार की है। यूपी में कांग्रेस अपनी भारत जोड़ो यात्रा में अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी को भी आमंत्रित करेगी। यही नहीं कांग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद ने ओम प्रकाश राजभर को न्योता भी भेज दिया है।

Exit mobile version