फेक खबर फैलाने वालों पर एक्शन, सरकार ने ब्लॉक किए 104 यूट्यूब चैनल

File Photo

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर फेक और फर्जी खबर फैलना वालों पर कार्रवाई करत हुए सरकार ने 104 यूट्यूब चैनलों और 45 यूट्यूब वीडियो ब्लॉक कर दिया है। साथ ही मंत्रालय ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को राज्यसभा में ये जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘4 फेसबुक अकाउंट, दो पोस्ट, तीन इंस्टाग्राम अकाउंट, पांच ट्विटर अकाउंट, तीन पॉडकास्ट पर प्रतिबंध लगाया है। हमने दो एप्स और 6 वेबसाइट्स के खिलाफ भी कार्रवाई की है। मैं सदस्य को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि मंत्रालय देश की सुरक्षा को के लिए कोई भी कड़ी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी।’

33 लाख सब्सक्राइबर्स वाले 3 चैनलों को किया गया ब्लॉक
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में मंत्रालय के निर्देश पर यूट्यूब ने भारत के सुप्रीम कोर्ट, भारत के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के चुनाव आयोग के बारे में कथित रूप से गलत सूचना प्रसारित करने के लिए 30 करोड़ से अधिक व्यूज और 33 लाख सब्सक्राइबर्स वाले 3 चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है।

भ्रामक एडवरटाइजमेंट पर एक्शन
भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने बच्चों को निशाना बना रहे सेक्शुल नेचर वाले एडवरटाइजमेंट्स को लेकर सवाल किया। इसपर ठाकुर ने जानकारी दी कि ऐसे प्रचार प्रसार करने वालों की तत्काल पहचान की गई है और निर्माताओं को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि IT Rules 2021 के तहत ओटीटी कंटेट के लिए उम्र के श्रेणियां बनाई गई हैं। इनमें 7 साल, 13 साल, 15 साल से ऊपर और एडल्ट कैटेगरी शामिल है।

Exit mobile version