गाजियाबाद में सरकारी अस्‍पताल की दवा का सैंपल फेल, वितरण पर रोक

प्रतीकात्मक चित्र

गाजियाबाद। जनपद के सरकारी अस्‍पताल एमएमजी अस्पताल में खून पतला करने वाली दवा क्लोपिडोग्रेल बाइसल्फेट 75 एमजी दवा का सैंपल जांच में फेल पायी गयी है फिलहाल दवा के वितरण पर रोक लगा दी गई है।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन भारत सरकार ने क्लोपिडोग्रेल बाईसल्फेट 75 एमजी दवा का सैंपल एमएमजी अस्पताल से लिया गया था जो मानक अनुरूप नहीं पाया गया है। इसका बैच नंबर सीपीडीटी 21002 मैन्युफैक्चरिंग अगस्त 2021 की थी और दवा की एक्सपायरी जुलाई 2023 में है। एमएमजी केचीफ फार्मासिस्ट एसपी वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद सभी जगहों पर सूचना भेज दी गई है। सिर्फ सीपीडीटी 21002 बैच नंबर की दवा अधोमानक थी उसके बाद दूसरे बैच नंबर की दवा मरीजों को दी जा रही है।

सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि तीन हजार टेबलेट की सप्लाई उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कारपोरेशन से आई थी जिसमें से 1800 टेबलेट बची है। इसका वितरण रोक दिया गया और सीएमओ सहित शासन को इसकी सूचना भेज दी गई है।

Exit mobile version