कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी की ड्रेस का उड़ाया मजाक, बीजेपी ने किया पलटवार

कोलकाता। टीएमसी नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी की ड्रेस पर विवादित बयान दिया है। भाजपा ने भी कीर्ति आजाद पर पलटवार किया है। जिसके बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि उनका पोशाक का अनादर करने का इरादा नहीं था और वह केवल पीएम मोदी के ‘फैशन स्टेटमेंट’ पर बात करने की कोशिश कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में मेघालय यात्रा के दौरान वहां के खासी समुदाय की परंपरागत वेशभूषा में नजर आए थे। इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर व टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने तंज किया। कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, ‘न नर है न ही है ये नारी, केवल है ये फैशन का पुजारी’।

कीर्ति के इस ट्वीट के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, ”यह देखना दुखद है कि कैसे कीर्ति आजाद मेघालय की संस्कृति का अनादर कर रहा है और हमारे आदिवासी पहनावे का मजाक उड़ा रहा है। टीएमसी को तत्काल स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे उनके विचारों का समर्थन करते हैं। उनकी चुप्पी मौन समर्थन के बराबर होगी और इस तरह लोगों द्वारा उन्हें माफ नहीं किया जाएगा।”

राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने ट्वीट किया, ”ये आदिवासी समाज का अपमान है जो हिंदुस्तान का जनजाति समाज कतई बर्दास्त नहीं करेगा,बतमीज कीर्ति आजाद, अगर जानकारी ना हो तो थोड़ा ज्ञान प्राप्त कर लो, यह मेघालय का आदिवासी पहनावा है जिसे पहनकर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सम्मान कर रहे हैं।”

कीर्ति आजाद ने हिमंत बिस्वा सरमा और समीर उरांव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”मैंने इस पोशाक का अनादर नहीं किया है, पोशाक, मुझे यह पसंद है। मैं बस प्रधानमंत्री के फैशन स्टेटमेंट को बताने की कोशिश कर रहा हूं। वो फैशन दिखाने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं।”

Exit mobile version