राहुल गांधी का बयान अमर्यादित, देश और सेना का अपमान: सीएम योगी

File Photo

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीन द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए बयान की निंदा की है और इसे अमर्यादित करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश और दुनिया ये कह रही है कि हमारी बहादुर सेना ने चीन को करारा जवाब दिया है तो इस तरह बयान देना शर्मनाक है।

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी का यह बयान अत्यंत अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारत की बहादुर सेना को अपमानित करने वाला है। हम उनके इस बयान की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ये बड़ा आश्चर्य है कि पूरी दुनिया इस बात को कह रही है कि भारत के बहादुर जवानों ने घुसपैठियों के कृत्यों को नाकाम किया है। वहीं भारत के उन बहादुर जवानों के पराक्रम और शौर्य का सम्मान करने की बजाय राहुल गांधी उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह कोई भी भारतीय स्वीकार नहीं करेगा।

योगी ने कहा, ‘ये (राहुल गांधी) भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं। भारत के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम पर उंगली उठाते हैं। हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं और उनसे यह मांग करते हैं कि देश के बहादुर जवानों से माफी मांगें। देश को बार-बार कटघरे में खड़ा करने की अपनी बचकानी और अमर्यादित आचरण से उनको बचना चाहिए।’

क्या कहा था राहुल गाँधी ने?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने चीन के मसले पर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राहुल ने कहा- मैं शर्त लगा सकता हूं कोई मुझसे चीन पर सवाल नहीं करेगा। सब लोग इधर-उधर, गहलोत-पायलट पर सवाल करेंगे। लेकिन उस चीन पर कोई कुछ नहीं पूछेगा। चीन ने हमारे 2 हजार वर्ग किमी जमीन को कब्जा लिया है। हमारे जवानों को शहीद किया है। वहां हमारे जवानों को पीट रहे हैं। लेकिन कोई चीन के बारे में कुछ नहीं पूछ रहा है। ये पूरा देश देख रहा है।’

Exit mobile version