गाजियाबाद: 14वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में एनएच-9 स्थित आशियाना सोसायटी में 14 वीं मंजिल से गिरकर पॉलिटेक्निक के छात्र वरदान शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने सवाल उठाया था कि अगर उसे आत्महत्या ही करनी थी तो वह इतनी दूर और अनजान जगह पर क्यों गया।

हापुड़ के आर्यनगर में निवासी वरदान शर्मा की आशियाना सोसायटी में 29 दिसंबर की रात नौ बजे 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हुई थी। वरदान ने मौत से कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर गुड बाय लाइफ लिखकर पोस्ट की थी। उसके पिता सुनील शर्मा का कहना था कि वरदान उनकी गढ़ रोड स्थित ऑप्टिकल्स की दुकान पर बैठा था। शाम करीब पांच बजे वह दुकान से घर जाने की बात कहकर निकाला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। रात करीब साढ़े नौ बजे उनके एक परिचित के जरिये गाजियाबाद की आशियाना सोसायटी में वरदान के साथ हादसा होने की सूचना मिली। उनका कहना है कि सोसायटी में न तो उनका कोई रिश्तेदार रहता है और न ही वरदान का कोई दोस्त। ऐसे में वह वहां क्यों गया और कैसे गिरा।

सुनील का कहना है कि वरदान हापुड़ से 35-40 किमी दूर आत्महत्या करने क्यों जाएगा। हापुड़ में भी बहुमंजिला इमारते हैं। सुनील शर्मा ने सवाल उठाया है कि आशियाना सोसायटी में भी उनका कोई रिश्तेदार नहीं रहता। न ही गेट पर उसकी एंट्री है। सोसायटी में प्रवेश कैसे मिल गया? हर सोसायटी में गेट पर ही पूछताछ के बाद किसी को अंदर जाने दिया जाता है? क्या उसे किसी ने बुलाया था?

कविनगर एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोबाइल और काल रिकार्ड से कोई सुराग नहीं मिला है। छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version