विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांगी माफी, जानिए वजह?

नई दिल्ली। द कश्मीरी फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट से माफी मांगी है। उन्होंने अपने एक बयान पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है। हालांकि इसके बावजूद कोर्ट ने उन्हें पेश होने आदेश दिए हैं।

यह मामला गौतम नवलखा से जुड़ा है। कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी थी। जिसके चलते विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस मुरलीधर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए साल 2018 में विवेक अग्निहोत्री और आनंद रंगनाथन के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी। कोर्ट का कहना है कि, विवेक अग्निहोत्री ने कोर्ट के फैसले का अपमान किया है इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा। अगर उन्हें इस मामले में खेद प्रकट करना है तो वह कोर्ट आ सकते हैं।

कोर्ट में इस दिन होंगे पेश
विवेक अग्निहोत्री द्वारा न्यायाधीश के खिलाफ अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने के लिए एक हलफनामा दायर किया गया था। हालांकि, उच्च न्यायालय ने फिल्म निर्माता को सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित रहने के लिए कहा है। कोर्ट ने विवेक अग्निहोत्री को 16 मार्च को पेश होने के लिए कहा है।

विवादों में ‘द कश्मीर फाइल्स’
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। यह फिल्म इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा अभी हाल ही में गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इजराइली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने द कश्मीर फाइल्स पर विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने इस फिल्म को वल्गर कह दिया था, जिसके बाद खूब बवाल मचा था।

Exit mobile version