पटरी से उछला सब्बल चलती ट्रेन की खिड़की तोड़कर गर्दन में घुसा, यात्री की मौके पर ही मौत

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में नीलांचल एक्सप्रेस में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पटरी पर पड़ा सब्बल ट्रेन की खिड़की को तोड़ते हुए यात्री के गर्दन में जा घुसा। इस दौरान यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।

यह घटना डाबर-सोमना स्टेशन के बीच शुक्रवार सुबह हुई है। रेलवे के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले यात्री का नाम हरिकेश कुमार दुबे है। वह सुल्तानपुर के गोपीनाथपुर गांव के रहने वाले थे। वह दिल्ली से सुल्तानपुर के लिए रवाना हुए थे। ट्रेन के जनरल कोच में खिड़की के किनारे बैठे हुए थे। ट्रेन अलीगढ़ के सोमना पहुंचने वाली थी, तभी यह घटना हुई।

मृतक युवक के पास में बैठी महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी और पलक झपकते ही यह हादसा हो गया। इस दौरान काफी देर तक किसी को भी कुछ भी समझ नहीं आय़ा। महिला ने बताया कि आवाज तेज होने के कारण युवक चीख भी नहीं सुनाई दी। कुछ सेकेंड बाद देखा गया तो उसके सिर पर सब्बल घुसा हुआ था। सीट पर खून बहने लगा था। यह देखकर मेरी व अन्य यात्रियों की चीख निकल गई। कोच में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में ट्रेन रोककर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

जीआरपी ने दी परिजनों को सूचना
मृतक युवक हरिकेश सुल्तानपुर अपने घर जा रहा था। हरिकेश दिल्ली में मोबाइल टॉवर से जुड़ी कंपनी में टेक्निशियन था। जीआरपी ने उसके पास मिले आई कार्ड के आधार पर कंपनी से बात की फिर परिवार का नंबर लेकर परिजनों को जानकारी दी। बेटे की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।

फिलहाल शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। वहीं परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। दूसरी ओर घंटे की जांच के लिए रेलवे अधिकार, आरपीएफ की मौके पर मौजूद है। रेलवे प्रशासन द्वारा हर पल घटना की रिपोर्ट तलब की जा रही है।

Exit mobile version