गाजियाबाद: जिला पंचायत सदस्य नसीम बेगम का निर्वाचन रद्द

गाजियाबाद। गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी को निकाय चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। दो साल पहले हुए पंचायत चुनाव में गाजियाबाद के वार्ड संख्या – 10 से जीत हासिल करने वाली सपा की समर्थित उम्मीदवार नसीम बेगम का निर्वाचन कोर्ट ने रद्द कर शून्य घोषित कर दिया है।

वार्ड संख्या-10 में मसूरी, सिकरोड़ा, मटियाला, नाहल और कुशलिया का क्षेत्र आता है। दो साल पहले हुए चुनाव में यहां पर रालोद के समर्थन से अधिवक्ता कुंवर अय्यूब अली की पत्नी शाहीना और सपा से समर्थित नसीम बेगम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।नतीजों में सपा समर्थित प्रत्याशी नसीम बेगम ने रालोद प्रत्याशी कुंवर अय्यूब अली को हराया था। इस पर अयूब अली ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया और निर्वाचन अधिकारियों से दोबारा मतगणना की मांग की लेकिन उस वक्त कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही दोबारा मतगणना हुई। आखिरकार नसीम बेगम को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

इस पर कुंवर अय्यूब अली ने जिला जज की कोर्ट में याचिका दायर की और अपना पक्ष रखा। पक्ष को कोर्ट ने सुनवाई योग्य माना। कोर्ट ने नसीम बेगम का निर्वाचन रद्द करते हुए शून्य घोषित कर दिया है और 6 दिसंबर को SDM सदर की कोर्ट में वोटों की पुन गिनती कराने का आदेश दिया है। इसके बाद जो भी विजेता होगा, उसको प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर छह दिसंबर को एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह की कोर्ट में मतगणना कराई जाएगी।

Exit mobile version