गाजियाबाद में पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर घायल

गाजियाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र केकैलाभट्टा में विवाद शांत कराने गए चौकी इंचार्ज पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचकर पुलिसकर्मी का हाल-चाल जाना।

कैलाभट्टा में मीन मुहम्मद की बेटी के ससुरालियों से बेटी को प्रताड़ित करने को लेकर विवाद चल रहा है। 11 अगस्त को मीन मुहम्मद ने ससुरालियों पर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दी थी। इसी के चलते गुरुवार देर शाम एक बार फिर विवाद हो गया।

सूचना पर कैला भट्ठा चौकी इंचार्ज अंगन पाल मौके पर पहुंचे। इस बीच मामले को शांत कराने के दौरान दोनों पक्षों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हेड कांस्टेबल प्रेमपाल सिंह को महिलाओं ने जमीन पर गिरा लिया। गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। इसमें वह बेहोश हो गया। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पर हमले की खबर मिलते ही कोतवाली थाने से अन्य फोर्स मौके पर पहुंचा। आरोप है कि उनके साथ भी हाथापाई की गई।

मामले के तूल पकड़ने के बाद मीन मुहम्मद और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही छह लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर अनंगपाल राठी ने इस मामले में कैला भट्टा के मीन मोहम्मद कुरैशी, सलमान, रुखसाना, खुशबू, गुलबहार और रोशन के खिलाफ IPC सेक्शन 147, 148, 353, 333, 307, 308, 34 और 7 क्रिमिनल एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।

डिप्टी सीएम ने अपने हाथों से सिपाही को पिलाया पानी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को गाजियाबाद के भ्रमण पर थे। वह अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। वार्ड में उन्होंने सिपाही प्रेमपाल को बेड पर लेटे हुए देखा। पता चला कि वह मारपीट में घायल हुआ है। ब्रजेश पाठक ने सिपाही के सिर पर हाथ फेरते हुए पूछा- कुछ खाया। प्रेमपाल बोले- नहीं। उन्होंने तुरंत पानी की बोतल मंगाई और अपने हाथ से सिपाही को पानी पिलाया। डिप्टी CM ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिपाही का बेहतर इलाज किया जाए।

Exit mobile version