क्लीन चिट के बाद समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ दर्ज कराई मानहानि की शिकायत

मुंबई। मुंबई के पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के विरुद्ध मानहानि का केस दर्ज किया है। वानखेड़े ने यह कदम जाति प्रमाणपत्र मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद उठाया है।

पिछले वर्ष अभिनेता शाह रुख खान के पुत्र आर्यन खान के एक ड्रग मामले में फंसने के बाद उनका पक्ष लेते हुए नवाब मलिक ने वानखेड़े पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इन्हीं में से एक आरोप था कि वह जन्म से मुस्लिम हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र का गलत इस्तेमाल कर आरक्षण कोटे से नौकरी हासिल की है। इस मामले में क्लीनचिट मिलने के बाद वानखेड़े ने मलिक के विरुद्ध मानहानि का केस दर्ज कराया है।

एनसीबी के पूर्व अधिकारी ने गोरेगांव पुलिस थाने से संपर्क किया और मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जो कथित मनी लांड्रिंग मामले में सलाखों के पीछे है। जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा था कि भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का अधिकारी जन्म से मुस्लिम नहीं था और यह साबित हो गया है कि वह महार जाति के हैं, जो अनुसूचित जाति (एससी) है।

रेगांव मंडल के एसीपी करेंगे जांच
जानकारी के अनुसार समिति का आदेश मिलने के बाद वानखेड़े पुलिस स्टेशन गए और मलिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि मलिक के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच गोरेगांव मंडल के एसीपी करेंगे।
आर्यन खान को किया था गिरफ्तार

बता दें कि वानखेड़े अक्टूबर 2021 में एनसीबी द्वारा मुंबई के एक क्रूज पर हाई-प्रोफाइल केस के मद्देनजर छापेमारी के बाद सुर्खियों में आए थे। इसके बाद एजेंसी ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और 19 अन्य को गिरफ्तार किया था और कुछ नशीले पदार्थों को भी जब्त करने का दावा किया था। हालांकि एनसीबी ने बाद में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी।

Exit mobile version