कन्हैयालाल की तरह सिर तन से जुदा करने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र

भीलवाड़ा। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के बाद अब भीलवाड़ा में एक युवक को सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है।आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जांच अधिकारी नारायण सिंह के अनुसार आजाद नगर के सूरज ने बाबू कुरैशी के खिलाफ रिपोर्ट दी थी कि वह उसे हिंदू संगठनों छोड़ने के लिए कह रहा है और ऐसा नहीं करने पर उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर जैसा हाल करने की धमकी दे रहा है। उसने गत पांच एवं सात अगस्त को फोन करके जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट कर उसका फोटो लगाते लिखा कि अब इसका नम्बर है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जांच अधिकारी नारायण सिंह आरोपी सोहिद निवासी जंगी चौक गांधीनगर को गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर एक छुरा बरामद किया गया है, जिसे धमकाने के काम लिया गया था। इसके अलावा आरोपी का मोबाइल एवं छुरे पर धार लगाने के काम आने वाला पत्थर भी पुलिस ने बरामद किया है। इसके बाद आरोपी को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि नपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने पर बूूंदी में एक मौलवी ने पुलिस की मौजूदगी में सिर तन से जुदा करने की धमकी दी थी। उसके कुछ दिन बाद उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई। अचानक हुई लौमहर्षक घटना के बाद पूरे राजस्थान में बवाल मच गया। सरकार सकते में आ गई थी। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग के साथ उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश में भारी आक्रोश फैल गया था। आक्रोश को शांत करने के लिए कई जिलों मेें नेटबंदी करनी पड़ी।

Exit mobile version