लोनी विधायक को स्पीड पोस्ट से मिली जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर को 2 महीने के भीतर जान से मारने की धमकी मिली है। यह लेटर उन्हें दिल्ली के नूर इलाही इलाके से स्पीड पोस्ट किया गया है। विधायक ने लोनी बार्डर थाने में तहरीर दी है। पुलिस धमकी देने वाले की पहचान में जुट गई है।

पत्र में लिखा है कि विधायक मीट की दुकानें बंद कराते हैं। कई सालों से देख रहा हूं। दो माह में काम कर दूंगा। पत्र में विधायक के लिए अभद्र भाषा लिखी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्हें स्पीड पोस्ट के जरिए एक धमकी भरा लेटर कार्यालय में भेजा गया है, जिसमें अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली के नूरेलाही मस्जिद वाली गली का निवासी बताया है।

पत्र में लिखा है कि लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर अब तू आंख खोलकर पढ़ लेना। मैं साजिद अल्वी तुझको पिछले कई साल से देख रहा हूं। कभी तू मुर्गे की दुकान बंद करा देता है, कभी भैंस गो गोश्त की दुकान बंद करा देता है। कभी मीट के होटल बंद करा देता है।”

इसके बाद वह कई गालियां और धमकी देते हुए लिखा है, ”मैं ऐसा नहीं कर पाया तो मेरे बाप अली हसन का नाम बदलकर सूअर और मेरा कुत्ता रख देना। तेरी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जेल की धमकी मुझे मत देना। डासना जेल तो मेरा घर है। पता नहीं कितनी बार गया हूं। तूने क्या सोचा प्रशासन तेरे साथ ही है। मैं खुद प्रशासन के साथ काम करता हूं।”

इससे पहले से भी विधायक को कराची और दुबई से भी धमकी मिली है। इसकी जांच एटीएस कर रही है। विधायक ने बताया कि डासना झील के पास एक कॉलोनी में एक धर्म के लोगों ने बैठक की है कि विधायक पर हमला कैसे किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अवगत करा दिया है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में भारी संख्या में रोहिंग्या हैं। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराएंगे। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पवार ने बताया कि स्पीड पोस्ट कहां से आया है, उसकी जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version