प्लेन में स्मोकिंग, बीच सड़क पर दारू पीते हुए बॉबी कटारिया के वीडियो वायरल, जांच का आदेश

गुरुग्राम। हरियाणा के बसई गांव के मूल निवासी बॉबी कटारिया एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उसके दो वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें से एक में वे प्लेन में सीट पर लेटकर स्मोकिंग करते नजर आ रहा तो दूसरे में वे बीच सड़क पर कुर्सी डालकर जाम छलकाते दिख दिख रहा है।

बॉबी कटारिया ने 28 जुलाई को अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वह बीच सड़क पर दारू पीता दिख रहा है। वीडियो को उसके किसी सहयोगी ने शूट किया है और बैकग्राउंड में ‘रोड अपने बाप की…दादागीरी, अपुन की दादागीरी’ गाना चल रहा है। वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इसे मसूरी-देहरादून रोड पर बनाया गया था। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद उत्तराखंड पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने वायरल वीडियो की जांच का आदेश देते हुए कहा, ‘वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सड़क को ब्लॉक कर रहा है और सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहा है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य और गैरकानूनी है। वायरल वीडियो में दिखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

वहीं एक दूसरे वायरल वीडियो में बॉबी कटारिया प्लेन में सिगरेट पीते दिख रहा है। प्लेन में स्मोकिंग करने के मामले में यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बॉबी कटारिया के वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। सिंधिया ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सिंधिया ने कहा कि इस तरह के खतरनाक व्यवहार के प्रति कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। हालांकि, इस बारे में कटारिया का कहना है कि वह दृश्य उनकी बायोपिक का हिस्सा है और इसकी शूटिंग भारत में नहीं बल्कि विदेश में की गई है। उसकी बायोपिक 2024 में रिलीज होगी।

स्पाइस जेट की सफाई
वहीं, इस पूरे मामले पर स्पाइस जेट ने सफाई दी है। स्पाइस जेट की तरफ से कहा गया कि वीडियो 20 जनवरी 2022 को शूट किया गया था। बॉबी कटारिया दुबई से दिल्ली की फ्लाइट में था। विमानन कंपनी ने बताया कि कैबिन क्रू ऑन-बोर्डिंग प्रक्रिया को पूरा करने में व्यस्त थे। उसी दौरान बॉबी और उसके दोस्तों ने वीडियो शूट किया। कंपनी की तरफ से कहा गया कि किसी भी यात्री या चालक दल को इसकी जानकारी नहीं थी। 24 जनवरी, 2022 को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से एयरलाइन के संज्ञान में आया।

मामले को अनियंत्रित यात्रियों (किसी भी स्पाइसजेट कर्मचारी से युक्त नहीं) से निपटने पर नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के प्रावधानों के अनुसार गठित आंतरिक समिति को भेजा गया था। उक्त पैक्स को फरवरी 2022 में 15 दिनों के लिए एयरलाइन द्वारा नो-फ़्लाइंग सूची में रखा गया था। स्पाइस जेट ने आगे बताया कि मामले को आंतरिक समिति को भेजा गया था। उस वक्त कटारिया को 15 दिनों के लिए एयरलाइन द्वारा नो-फ्लाइंग सूची में रखा गया था।

कौन है बॉबी कटारिया
बॉबी कटारिया एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। इंस्टाग्राम पर उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाला कटारिया खुद को सोशल वर्कर बताता है। कटारिया गुरुग्राम के बसई गांव का है और सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहता है। उसका असली नाम बलवंत कटारिया है। वह युवा एकता फाउंडेशन नाम का एक एनजीओ चलाता है। दिसंबर 2017 में गुरुग्राम के पुलिस थाने में हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर उसे गिरफ्तार भी किया गया था।

बसई गांव में एक डबल मर्डर के मामले को लेकर उस पर गुरुग्राम सेक्टर 10ए पुलिस स्टेशन में हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप था। तब गुरुग्राम में कटारिया के खिलाफ 6 केस दर्ज किए गए थे। इनमें पुलिसकर्मी के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, सेक्टर 10 थाना प्रभारी को अपशब्द कहने जैसे मामले शामिल थे। उगाही से जुड़ा एक केस फरीदाबाद में भी दर्ज हुआ था। तब कटारिया ने हरियाणा पुलिस पर हिरासत के दौरान खुद को टॉर्चर करने और थर्ड डिग्री के इस्तेमाल के आरोप लगाए थे। इसके अलावा दिल्ली में भी उसके खिलाफ कम से कम 3 केस दर्ज हैं।

Exit mobile version