गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग अलर्ट, 48 मिलवाटखोरों पर लगा जुर्माना

प्रतीकात्मक चित्र

गाजियाबाद। अगर आप रक्षाबंधन के लिए बाजार से मिठाई खरीद रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। मिठाई में मिलावट हो सकती है, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। जिले में ऐसे ही 48 मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा गया है, इन जुर्माना लगाया गया है।

त्‍यौहार को देखते हुए प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग का अलर्ट कर दिया है। टीम लगातार मिठाई व अन्‍य खाने पीने की चीजों का नमूना ले रही है और जांच के लिए लैब भेज रही है। पिछले दिनों में जांच में फेल पाए गए नमूनों पर कार्रवाई की गयी है। शहर के अलग अलग हिस्‍सों में 48 मिलावटखोरों पर एडीएम कोर्ट ने 33.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार के मुताबिक इनमें रसगुल्ला और मिठाई बेचने वाले दुकानदार भी शामिल हैं। इसके अलावा दूध, पनीर, खोया और मसाले बेचने वाले मिलावटखोरों पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर मिठाई और अन्‍य खाद्य पदार्थ खरीदने में सावधानी बरतें। बाजार में बिकने वाली मिठाई मिलावटी हो सकती है।

उन्‍होंने बताया कि कई लोग बाजार से सस्‍ते दरों के चक्‍कर में मिलावटी मिठाई खरीद लेते हैं।इसलिए बाजार रेट से सस्‍ती मिठाई खरीदने से बचें। वहीं, भैंस और गाय का दूध बेचने वाले दो डेयरी संचालकों पर भी जुर्माना लगाया है। मोहननगर में मैसर्स लक्ष्मी के संचालक संजीत भैंस का दूध और मसूरी क्षेत्र के गांव पिपलेहडा गांव के गुलजार पर गाय का मिलावटी दूध बेचने जुर्माना लगाया गया है।

Exit mobile version