दिल्ली एम्स में भर्ती मशहूर कलाकार राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटिलेटर पर, हालत स्थिर

दिल्ली। देश के जाने-माने मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराए गए हैं। वह फिलहाल एम्स के आइसीयू में भर्ती हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं, एम्स के डाक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

कामेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार दोपहर हार्ट अटैक आने पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने मुंबई से फोन पर बताया कि वह दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली में एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी ट्रेडमिल पर चलने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े।

इसके बाद वहां मौजूद स्टाफ ने राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को मेजर हार्ट अटैक आया है। उनकी एक धमनी पूरी तरह ब्लाक थी, इसलिए स्टेंट डाला गया है। वह आइसीयू में वेंटिलेटर पर हैं।

एंजियोप्लास्टी हो चुकी है राजू श्रीवास्तव की
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव पहले से भी हार्ट के मरीज हैं और उनकी पहले भी एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। ऐसे में हार्ट अटैक को लेकर परिजन भी चिंतित हैं। खासकर परिवार के सभी सदस्य घबराए हुए हैं।

कानपुर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी राजू श्रीवास्तव ने कई टेलीविजन शो में कामेडियन के रूप में काम किया है। इस समय वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद (यूपीएफडीसी) के अध्यक्ष भी हैं।

पिछले तीन दिनों से वह दिल्ली में थे। राजू श्रीवास्तव के इंटरनेट मीडिया पर बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। उनके हार्ट अटैक की खबर सुनकर साथी कलाकारों व प्रशंसकों ने इंटरनेट मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए वीडियो शेयर किए हैं।

Exit mobile version