अनुप्रिया पटेल के अपना दल (एस) को चुनाव आयोग ने दिया राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा

लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने अपना दल-सोनेलाल को उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के तौर पर मान्यता दे दी है। प्रदेश में राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाला अपना दल-सोनेलाल तीसरा दल है। अभी तक समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल को प्रदेश में राज्य स्तरीय दल के तौर पर मान्यता प्राप्त थी।

अपना दल-एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस उपलब्धि को उन करोड़ों कार्यकर्ताओं, प्रशंसकों व शुभचिंतकों की मेहनत का प्रतिफल बताया है जिन्होंने पार्टी के विकास के लिए त्याग, संघर्ष व बलिदान दिया।

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि भगवान बुद्ध के आशीर्वाद, आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज व महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रेरणा, संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीम राव आंबेडकर व अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के समग्र विकास के लिए किए गए संघर्षों का सुखद परिणाम है।

पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी के संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल के संघर्ष और हमारी नेता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है।

Exit mobile version