लोनी में छठ पूजा के कुंड में डूबने से मासूम की मौत, भरा था बारिश का पानी

लोनी। कोतवाली क्षेत्र की रूप नगर कालोनी स्थित छठ पूजा के कुंड में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। कुंड में बारिश का पानी भर गया था। स्वजन ने हादसा मानते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

रूपनगर कालोनी में फरमान परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी गुलशन, दो बेटी शिफा और शायरा व एक बेटा रिहान हैं। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। दोपहर करीब दो बजे उनकी बेटी शायरा छोटे भाई रिहान को साथ लेकर खेलने गई थी। वह खेलते हुए छठ पूजा के लिए बने कुंड के पास पहुंच गए। जिसमें बारिश का पानी भरा था। खेलने के दौरान रिहान कुंड में गिर गया। उसके न मिलने पर बहन वापस घर आ गई। करीब ढाई बजे बहन ने घर पहुंचकर रिहान के गायब होने की जानकारी दी। स्वजन ने रिहान को खोजना शुरू किया। ढूंढते-ढूंढते शाम पांच बजे पड़ोसी ने कुंड पर पड़ी।

स्वजन ने लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है। जिसके चलते शव स्वजन के सुपुर्द दिया गया। स्वजन ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।

Exit mobile version