लोनी में युवक को चाकू से गोदा, इलाज के दौरान मौत

लोनी। कोतवाली क्षेत्र की अल्वी नगर कॉलोनी में एक युवक को चाकू से गोद दिया गया। घायल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

अल्वी नगर कॉलोनी में अबरार परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा नाजिम अहमद (20) हयात एंक्लेव शंकर विहार कॉलोनी स्थित एक गारमेंट की फैक्टरी में काम करता था। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 22 जुलाई को उनका बेटा नाजिम अहमद फैक्टरी में काम पर गया था। वह वापस अपने एक दोस्त फैजान के साथ घर आ रहा था। रास्ते में तीन युवकों सफिक, मुल्लू और आरिफ ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे। विरोध करने पर सफिक ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू नाजिम के पेट में लगा। फैजान घायल अवस्था में नाजिम को लेकर पास के अस्पताल पहुंचे। यहां पट्टी कराकर फैजान नाजिम को घर छोड़ आया।

परिवार के लोगों का आरोप है कि घर पहुंचने पर उन्होंने घायल होने का कारण पूछा लेकिन किसी ने परिवार के सदस्यों को चाकू लगने की बात नहीं बताई। दोनों कैंची से चोट लगना बता रहे थे। 23 जुलाई को नाजिम की तबियत खराब होनी शुरू हुई। इसके बाद परिवार के लोगों ने नाजिम को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। 31 जुलाई को नाजिम की उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने चाकू लगने की बात परिवार के सदस्यों को बताई। नाजिम के मामा हारून ने बताया कि नाजिम के दोस्त फैजान का आरोपियों से झगड़ा था। तीनों आरोपी फैजान के साथ मारपीट करने आए थे लेकिन नाजिम को चाकू मारा गया।

इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी। लोनी कोतवाली प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि सफिक, मुल्लू और आरिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मंगलवार को सफिक निवासी विकास कुंज चमन विहार और मुल्लू निवासी डीएलएफ को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरिफ की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

Exit mobile version