झील में नहाने की ख्बाहिश सभी को ले डूबी, 7 युवकों की मौत

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सोमवार को पंजाब के मोहाली जिले के सात युवकों की गोबिंद सागर झील में डूबने से मौत हो गई। सभी युवक मंदिरों के दर्शन करने हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे। हादसे से पहले सभी युवकों ने एक फोटो ली और यह उनकी आखिरी फोटो साबित हुई। सात लोगों की मौत से पंजाब के बनूड़ में शोक की लहर है। हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है।

बनूड़ के मीरा शाह कॉलोनी के रहने वाले 11 लोग मोटसाइकिलों पर हिमाचल प्रदेश में धार्मिक स्थानों की यात्रा करने गए थे। माता नैना देवी मंदिर में माथा टेकने के बाद वे बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे। जब सभी लोग थाना बंगाणा के गांव कोलका के नजदीक स्थित बाबा गरीब दास मंदिर के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे तो एक नौजवान ने नहाने की इच्छा जताई।

इसके बाद कुल 7 युवक नहाने चले गए। गुरप्रीत और रमन कुमार बाहर बैठकर नहा रहे युवकों को देख रहे थे। दो अन्य युवक सोनू और कृष्ण भी थोड़ी दूरी पर थे। तभी अचानक एक युवक डूबने लगा। श्रंखला बना कर डूब रहे युवकों को बचाने की कोशिश की गई। मगर हाथ छूटने से संतुलत बिगड़ गया और बारी-बारी से सभी युवक डूब गए। अपनों को डूबता देख गुरप्रीत और रमन कुमार ने चिल्लाना शुरू किया।

इस मंजर को देखकर कृष्ण लाल खुद को नहीं रोक पाए और बचाने के लिए झील में छलांग लगा दी। वह भी डूबने लगा, जिसे बाहर खड़े सोनू ने होशियारी से बचा लिया। सोनू का कहना कि साथी झील में नहाने की जिद पर अड़ गए और उनसे जुदा हो गए। आंखों के सामने उनकी कोई मदद नहीं कर पाए। इसका उन्हें हमेशा मलाल रहेगा।

चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, डीएसपी मुख्यालय कुलविंद्र सिंह, एसएचओ प्रेम पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने नंगल से गोताखोर बुलाए। जिसके बाद सभी शव बरामद हुए।

मृतकों की पहचान पंजाब के मोहाली जिला के तहत पड़ते बनूड़ के वार्ड 1 निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सुरजीत, 19 वर्षीय रमन पुत्र लाल चंद, 17 वर्षीय लाभ सिंह पुत्र लालचंद, 16 वर्षीय लखबीर पुत्र रमेश कुमार, 14 वर्षीय अरुण पुत्र रमेश कुमार, 17 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र राजू और 16 वर्षीय शिवा कुमार पुत्र अवतार सिंह के रूप में की गई है।

Exit mobile version